31 March 2024
Credit: Malvika Raaj
बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में यंग करीना कपूर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज इन दिनों पति संग पेरिस में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.
मालविका राज ने नवंबर 2023 में बिजनमेसमैन प्रणव बग्गा संग गोवा में शादी रचाई थी.
अब शादी के 4 महीने बाद एक्ट्रेस पति संग पेरिस की खूबसूरत लोकेशन पर हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.
मालविका अपने हनीमून से लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रही हैं. अब उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार संग हनीमून की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
हनीमून की फोटोज में मालविका एफिल टॉवर के सामने पति संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं. न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे के प्यार में खोया दिखा.
एफिल टॉवर के सामने मालविका ने पति संग रोमांटिक अंदाज में लिपलॉक किया. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
मालविका और प्रणव बग्गा के चेहरे की स्माइल और दोनों का रोमांटिक अंदाज उनके प्यार की गहराई को जगजाहिर कर रहा है.
फैंस कपल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लवली कपल. दूसरे ने लिखा- ब्यूटीफुल. कई फैंस हार्ट इमोजी के साथ उनकी तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं.