सिर पर ओढ़ा स्कार्फ, पहनी मिनी स्कर्ट, एक्ट्रेस को देख यूजर्स बोले- ये क्या फैशन है?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मृणाल ठाकुर ने इस बार डेब्यू किया है. एक्ट्रेस को वहां गए तीन दिन हो गए हैं. 

मृणाल हो रहीं ट्रोल

हर रोज मृणाल का एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है. इस बार एक्ट्रेस ने सिर पर स्कार्फ ओढ़ा है. साथ ही मिनी स्कर्ट पहनी है.

मृणाल के आउटफिट की डिटेलिंग की बात करें तो बॉडी फिटेड टॉप और स्कर्ट पर कश्मीरी थ्रेड वर्क हुआ है. 

इस हैंड एमब्रॉयड्री आउटफिट के साथ कमर से बंधा स्कार्फ सिर पर ओढ़ा हुआ है. 

कानों में पर्ल ईयररिंग्स पहने हुए हैं. हाथ और गले में कोई जूलरी नहीं पहनी है. 

बालों को बन में बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप किया है. लिपस्टिक और आई मेकअप एक जैसा हुआ है. 

मृणाल का यह आउटफिट देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए हैं. उनका कहना है कि वेस्टर्न के साथ देसी टच दिया है.

यूजर्स को आउटफिट में देसी टच देने से दिक्कत हुई है. उनका पूछना है कि आखिर यह किस तरह का फैशन है?

मृणाल का कान्स में फैशन गोल्स दे रही हैं, उसे एक आम महिला कैसा रोजमर्रा की जिंदगी में कैरी कर सकती है?