हनीमून पर एक्ट्रेस, पानी में पति संग हुई रोमांटिक, किया Liplock, शादी को हुए 5 महीने

7 April 2024

Credit: Malvika Raaj

'कभी खुशी कभी गम' में यंग करीना कपूर खान का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज इन दिनों पति संग अपने हर पल को यादगार बना रही हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस

मालविका राज शादी के 5 महीने बाद पति संग रोमांटिक हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. बीते कई दिनों से एक्ट्रेस हनीमून से पोस्ट शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं.

अब मालविका ने अपने बिजनेसमैन पति प्रणव बग्गा संग एक बहुत ही रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका दिन भी बन जाएगा.

वीडियो में देख सकते हैं कि चारों तरफ बर्फीली पहाड़ियां हैं और बीच नदी में एक्ट्रेस अपने पति संग सुकून के पल गुजार रही हैं. 

नदी में मालविका अपने पति संग रोमांटिक होती दिखीं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं. बैकग्राउंड में पक्षियों के चहकने की आवाजें आ रही हैं. 

एक तस्वीर में मालविका पानी में ही पति संग लिपलॉक कपते हुए नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री सुपर सिजलिंग है. 

इसके अलावा मालविका ने पति संग कई दूसरी तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस बर्फीली पहाड़ियों के बीच पति की बांहों में दिखाई दे रही हैं.

न्यूलीमैरिड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा  हुआ है. फैंस भी दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें परफेक्ट कपल बता रहे हैं.

मालविका राज की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2023 में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा संग शादी रचाई थी. कपल की शादी को 5वां महीना चल रहा है.