टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी की बीते महीने ही शादी हुई है.
काफी धूमधाम से एक्ट्रेस ने बंगाली रीति- रिवाज से शादी रचाई. दरअसल, कृष्णा की यह लव मैरिज है.
अब एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग एल्बम फैन्स के साथ शेयर की है. इसमें कई अनदेखी फोटोज नजर आती हैं.
बंगाली ब्राइड बनीं कृष्णा बला की खूबसूरत लग रही हैं. रानी हार और जरदोजी वर्क लहंगा में कृष्णा अपनी अदाएं दिखा रही हैं.
एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- बचपन से न मुझे शादी करने का बहुत शौक था बाय गॉड.
फैन्स के बीच कृष्णा की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
एक फैन ने लिखा- आप दुनिया की सबसे खूबसूरत ब्राइड हैं. वहीं, एक ने लिखा- आपका चूड़ा बहुत सुंदर लग रहा है.
कुछ लोग कृष्णा को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनका शादी का भूत ही नहीं उतर रहा है.
"अबतक हनीमून मोमेंट्स से बाहर नहीं आई थीं, और अब शादी की अनदेखी फोटोज शेयर करने लगीं."