टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मौजब्बतें' फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी को एक महीने से ज्यादा बीत चुका है. पर एक्ट्रेस हैं कि हनीमून मोमेंट्स से बाहर नहीं निकल पा रही हैं.
कृष्णा ने पति चिराग संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में एक्ट्रेस, अपने पति के कंधों पर बैठी हैं. समंदर में दोनों भीग रहे हैं.
गीले बाल, ब्लू बिकिनी पहने कृष्णा का अंदाज जबरदस्त नजर आ रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है- मैं सिर्फ तुम्हारी हूं. न रिफंड होगा और न एक्सचेंज.
फोटो में कृष्णा के हाथों और पैरों पर लगी मेहंदी भी साफ नजर आ रही है.
लोग कृष्णा को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि न जाने कब तक ये हनीमून मोमेंट्स एन्जॉय करेंगी.
कई लोग कह रहे हैं कि मैडम, काम पर कब वापस लौट रही हैं. हनीमून खत्म नहीं हुआ क्या आपका?
वहीं, एक यूजर ने चिराग को शाबाशी दी है. उनकी फिटनेस जबरदस्त है, तभी कृष्णा को वह कंधे पर बिठा पाए हैं.