करियर में किया स्ट्रगल, बॉडीशेम हुआ एक्टर-सुने लोगों के ताने, बोला- ट्रांसफॉर्मेशन जरूरी था

4 Feb 2024

फोटो- ईशान सहगल

रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में ईशान सहगल ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी. शो खत्म होने के बाद इन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया. पर आज जहां वो हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. 

शॉकिंग है ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशान ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया. कहा कि उन्होंने अपने करियर में वो समय भी देखा, जहां लोगों ने उन्हें बुली किया और बॉडीशेम भी. 

ईशान ने कहा- मैं स्कूल में बुली हुआ हूं. मुझे लोग स्किनी कहकर बुलाते थे. 12 साल पहले मैं 2 पुशअप्स तक नहीं कर पाता था. लेकिन आज मेरी बॉडी अलग हो चुकी है. 

"मेरी एक जर्नी रही है. मैं कई बार वर्कआउट करना नहीं चाहता, लेकिन इस इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट ऐसी ही कि मुझे बॉडी बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहनी पड़ेगी."

"एक्टिंग की दुनिया में मैं एक अच्छा करियर बनाना चाहता हूं. दुबई में रियल स्टेट का बिजनेस कर रहा हूं. मैं अपने फिटनेस रूटीन को बनाए रखना चाहता हूं."

"डॉक्टर्स ने मुझे राय दी कि वर्कआउट अगर मैं कर रहा हूं तो वेट लिफ्टिंग मैं न करूं. ये सुनकर मैं काफी डिप्रेस हो गया था."

"पर मैंने खुद को पुश किया और स्ट्रॉन्ग बनाया. मैं रोज वर्कआउट करता हूं. दुनिया में ऐसा कुछ नहीं जो आप नहीं कर सकते. बस डेडिकेशन चाहिए."