सालों तक करोड़पति TV एक्ट्रेस संग रहा रिश्ता, हुआ ब्रेकअप, फिर प्यार में यूट्यूबर?

16 July 2025

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जन्नत जुबैर संग उनकी गहरी दोस्ती जगजाहिर है.

शेफाली-फैजल शेख दिखे साथ 

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

जन्नत और फैजल शेख फैन्स के फेवरेट कपल में से एक हैं, लेकिन हाल में दोनों के ब्रेकअप की चर्चा हुई. पर अब तक फैजू या जन्नत में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा.

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

इस बीच फैजू को बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा संग स्पॉट किया गया. दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को पोज देते दिखे.

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

दोनों का कैमरे के सामने आकर पोज देना फैन्स को हैरान-परेशान कर गया. क्योंकि अब तक फैजू को सिर्फ और सिर्फ जन्नत संग आउटिंग करते देखा गया. 

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

पैपराजी दोनों को अपने कैमरे में कैप्चर कर ही रहे थे कि शेफाली शरमाने लगीं. उनकी स्माइल देखकर ऐसा लगा जैसे वो और फैजू एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @Yogen Shah

एक यूजर ने दोनों को साथ देखकर कहा कि इतनी जल्दी मूव ऑन कर गए. वहीं दूसरे ने कहा कि जन्नत-फैजू बेस्ट हैं. वहीं कई लोग शेफाली को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

VIDEO: Instagram @Yogen Shah

चर्चा है कि शेफाली बग्गा और फैजल शेख एक नया कपल रियलिटी शो होस्ट करने के लिए तैयार हैं. बाकी इनके साथ दिखने की असली वजह क्या है, ये सिर्फ वही बता सकते हैं. 

PHOTO: Instagram @Yogen Shah