TV में काम करना गुनाह, एक्ट्रेस को हुआ पछतावा, बोलीं- पर्सनल लाइफ की धज्जियां...

15 Mar 2024

फोटो- एरिका फर्नांडिस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस कई सालों बाद 'लव अधूरा' से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. ये मिस्ट्री-थ्रिलर अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो चुकी है.

एरिका का खुलासा

एरिका इसमें करण कुंद्रा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एरिका ने बताया कि आखिर वो इतने साल टीवी इंडस्ट्री से दूर क्यों रहीं.

एरिका ने कहा- टीवी पर वापसी करने का मेरा कोई इरादा नहीं है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आज के समय में ज्यादातर लोग टीवी देखना प्रिफर करते हैं. 

"हर कोई अब छोटे फॉर्मेट्स और कुछ ऐसा कॉन्टेंट देखना चाहता है जो दिलचस्प हो. हर कोई बार-बार हर दूसरे दिन टीवी पर वापसी करके कॉन्टेंट देखने में कम इंट्रस्टेड है."

"हर कोई उस तरह का कॉन्टेंट देखना चाहता है जहां वो अगले ही पल ये पता लगा सके कि क्या होने वाला है. जब हम टीवी की दुनिया में होते हैं तो हमारी लाइफ भी स्टैंडस्टिल हो जाती है."

"हमारी कोई पर्सनल लाइफ नहीं रहती. आपके पास और कुछ भी करने के लिए नहीं होता, इसके अलावा कि आप सेट पर हैं. अनगिनत दिनों के लिए आप बस रोज उसी सेम सेट पर जाते रहते हैं."

"हम लोगों को भी एक किक चाहिए होती है, जहां हम हर रोज या कुछ महीनों के भीतर अलग कर सकें. कुछ नया एक्ट कर सकें. नई स्क्रिप्ट्स पर काम कर सकें."