'उन्हें नहीं पता था, मैं स्टार हूं', देश छोड़ने को मजबूर हुई एक्ट्रेस, ऐसे गुजार रही जिंदगी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 जुलाई 2023

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. पर बाद में इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. 

दुबई में सेटल हुईं एरिका

इसके बाद हिंदी टीवी पर यह नजर आईं. शाहीर शेख संग 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में यह नजर आईं. इसी से इन्हें पहचान भी मिली.

अब एरिका, इंडिया छोड़कर दुबई शिफ्ट हो चुकी हैं. अपने करियर में काफी स्ट्रगल कर रही हैं. 

दुबई में एरिका काम ढूंढ रही हैं. वैसे हाल ही में इन्होंने एक ब्रांड के लिए रैंप वॉक की. 

खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल चुकी हैं. कुछ स्क्रिप्ट्स पर भी इन्होंने काम किया है. पर स्क्रीन से इन्होंने दूरी बना ली है. 

हाल ही में अपने रैंप वॉक एक्स्पीरियंस के बारे में बात करते हुए एरिका ने बताया कि जब मैं फैशन वीक के लिए गई तो वहां मुझे कोई नहीं जानता था. 

"पर जब मैंने रैंप वॉक करनी शुरू की तो लोगों ने मेरे नाम के फैन पेज देखे और उन्हें पता चला कि मैं एक स्टार हूं."

"इसके बाद जाकर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था ये इतनी बड़ी स्टार है. उनकी यह बात सुनकर मुझे अजीब महसूस हुआ."

बता दें कि एरिका दुबई में अपनी पहचान बनाने में काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं.