वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' फेम एक्ट्रेस ईशा चोपड़ा सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 10 दिन से वो ठीक से सो नहीं पाई हैं.
वो इसलिए, क्योंकि कुछ दिनों पहले वह एक पब्लिक इवेंट में अपनी दोस्त संग पहुंची थीं. 70 साल के बूढ़े शख्स ने उनसे जब हाथ मिलाया तो अपनी ओर उन्हें खींचा.
खींचने के बाद उनके साथ जब पोज दिए तो उनका हाथ ईशा की बॉडी पार्ट्स को खराब ढंग से छू रहा था. पर ईशा ने आवाज नहीं उठाई.
वो शख्स अच्छे कपड़ों में था और अच्छे घर से भी लग रहा था, ऐसा ईशा चोपड़ा एक्स्पेलन करती हैं.
जब फोटोज क्लिक हो गए तो वह शख्स, बहुत ही आसानी से वहां से निकल गया और कोई उनका कुछ नहीं कर पाया. यहां तक की लोगों ने नोटिस तक नहीं किया.
ईशा कहती हैं कि मैं तबसे सो नहीं पाई हूं. अगर नहीं सो पाई तो अगले दिन एक्स्ट्रा सोई, जिससे स्लीप साइकल को कम्प्लीट कर सकें.
इस वाकया ने ईशा को तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि जब वह 7 साल की थीं, तब भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, पर तब उन्होंने इस तरह आवाज नहीं उठाई थी.