इस एक्ट्रेस को डेट कर रहा 30 साल का पंजाबी सिंगर, सिजलिंग फोटोज पर दिल हारे फैन्स

20 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले दिनों खबर आई थी कि 30 साल के पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन, 'अक्टूबर' फेम एक्ट्रेस बनीता संधु को डेट कर रहे हैं. 

सिंगर ने किया रिलेशनशिप कन्फर्म!

हालांकि, दोनों की ओर से इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया था. न ही कोई कन्फर्मेशन आया था.

पर अब सोशल मीडिया पर दोनों ने कहीं न कहीं इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. 

बनीता संधु ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह एपी ढिल्लन संग बेडरूम और क्लोसेट में रेड्डी होती नजर आ रही हैं.

साथ ही दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में भी दिख रहे हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि बनीता ने रेड फिटेड ड्रेस पहनी है.

क्लोसेट में बनीता लिपस्टिक लगाते, बाल बनाते हुए दिख रही हैं. साथ ही एक फोटो में एपी ढिल्लन, एक्ट्रेस की ड्रेस की जिप बंद करते भी नजर आ रहे हैं. 

दोनों ही कैमरे में रोमांटिक पोज देते हैं. फोटोशूट कराते हैं और आखिर में एपी ढिल्लन, बनीता का हाथ थामकर रूम से बाहर निकलते नजर आते हैं. 

फैन्स, इन फोटोज पर दिल हार रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों साथ में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि दोनों का हाल ही में एक लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम है 'विद मी'. दोनों ने इस गाने में लिपलॉक भी किया है.