30 साल की एक्ट्रेस को आया घमंड! ऑफर हुए रोल्स को ठुकराया, अब...
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
9 सितंबर 2023
जानी-मानी एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर को हिंदी सिनेमा में जितने रोल्स ऑफर हुए उन्हें तो उन्होंने ठुकरा दिया. अब पंजाबी सिनेमा की ओर इन्होंने रुख किया है.
अमायरा ने कही ये बात
अमायरा का कहना है कि इंडस्ट्री शायद उनकी काबिलियत को पहचान पाने में नाकामयाब रही है. ऐसे में उन्होंने रीजनल सिनेमा की ओर रुख किया है.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं कमर्शियल सिनेमा कभी नहीं करना चाहती थी. न ही यह मेरे दिमाग में था.
"मैंने इंडी और ऑफबीट फिल्में कीं, क्योंकि उन्होंने मुझे एक्ट करने का मौका दिया."
"मुझे आज भी रोल्स ऑफर होते हैं, पर मेरे लिए आज के समय में उन्हें इनकार करना आसान है."
"इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि मुझे जरूरी प्रोजेक्ट्स करने में आजकल दिलचस्पी है."
"और देखिए, मेरे यह बात काम भी आई है. मुझे एक्ट करने का मौका मिला है. मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर कोई आकर ऑडिशन देने के लिए कह दे."
"इससे मैं खुद को ग्राउंडेड रख पाती हूं. मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि तुम्हें मेरा ऑडिशन लेना है, कोई नहीं. मैं अपना बेस्ट दूंगी."
बता दें कि अमारा की दो पंजाबी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका नाम है Chidivan Da Chamba और Furteela.
ये भी देखें
'बच्चों जैसी हैं जया बच्चन, गलत है पैप वीडियोज', बोलीं ऑनस्क्रीन पोती अंजलि आनंद
बिन शादी बनीं करोड़ों की मां! शो जज करने पर हुईं ट्रोल, गीता बोलीं- मोटी-सांड बुलाते थे...
अपने शरीर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती, क्यों बोली एक्ट्रेस? शादीशुदा सिंगर संग था अफेयर
'अबॉर्ट कर दो', शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेस को मिली सलाह, क्रिकेटर संग था अफेयर