मशहूर एक्ट्रेस ने पति के पैरों में बैठकर की पूजा, पीछे पड़े हेटर्स को दिया करारा जवाब

21 जुलाई 2023

Photos: Instagram

बीते साल एक्ट्रेस प्रणिता प्रकाश की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह पति के पैरों में बैठकर पूजा करती नजर आई थीं.

एक्ट्रेस ने की पति की पूजा

प्रणिता ने भीमना अमावस्या सेलिब्रेट की थी. यह पति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मनाई जाती है. 

पर प्रणिता ने जब यह फोटो पोस्ट की थी तो वह जमकर ट्रोल हुई थीं. एक्ट्रेस के लिए यह तक कहा गया था कि वह बाकी की महिलाओं के लिए गलत उदाहरण सेट कर रही हैं.

पर प्रणिता को फर्क नहीं पड़ा. इस साल फिर से एक्ट्रेस ने भीमना अमावस्या जोरो-शोरो से मनाई. ट्रोल भी हुईं.

अब इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा- शादी के बाद भीमना अमावस्या मैंने दूसरी बाद मनाई. 

"पति नितिन के पैरों में बैठकर मैंने पूजा की और उनके पैर छुए. पिछले साल लोगों ने मुझे खूब ट्रोल किया था."

"पर इस साल जब मैंने फोटो शेयर की तो मैंने कहा कि यह मेरा पर्सनल विश्वास है और यह करने का मेरा पूरा अधिकार है."

"इस साल मैंने अपनी बात रखी. मैंने देखा कि लोगों ने मुझे सपोर्ट किया. खुशी हुई यह देखकर कि लोगों के सेंटिमेंट्स में बदलाव आया है."

"मैं एक एक्टर हूं और मुझे काम करना पसंद है. मुझे गाउन्स और रिवीलिंग ड्रेसेस में इवेंट में शामिल होना पसंद है, पर मैं अपने धर्म को भी फॉलो करती हूं."

"मुझे अपने ट्रेडिशन्स और कल्चर को प्रमोट करने में कोई दिक्कत नहीं. फिर चाहे लोग कुछ भी क्यों न कहें."