एक्ट्रेस बनीता संधु ने बीते कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में काम तो बहुत कम किया है, पर पॉपुलैरिटी के मामले में यह काफी आगे रही हैं.
इस बार यह इंडो-कैनेडियन सिंगर, रैपर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर एपी ढिल्लों संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
एपी ढिल्लों और बनीता संधु का एक लिपलॉक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि दोनों का साथ में सॉन्ग आ रहा है, जिसका नाम है 'विद यू'. इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री फीचर वीडियो में दिखने वाली है.
इंस्टाग्राम पर जैसी ही दोनों का लिपलॉक वीडियो वायरल हुआ, फैन्स इनकी डेटिंग की खबरों की कयास लगाने लगे.
हालांकि, कुछ ने एपी ढिल्लों से यह भी पूछा कि खुशी कपूर का क्या हुआ. पहले तो आप उन्हें डेट कर रहे थे.
एक फैन ने लिखा- सर क्लियर कर दो, ये कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं आपका बनीता के साथ?
बनीता और एपी ढिल्लों की ओर से अबतक लिपलॉक वीडियो पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
गौरतलब है कि एपी ढिल्लों और खुशी कपूर के रिलेशनशिप में होने की खबरें कुछ महीनों पहले आई थीं.