कहां हैं गोविंदा की बेटी? कर चुकीं 30 फिल्में रिजेक्ट
कॉमेडी और डांस के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इनके तीन लाख 10 हजार फॉलोअर्स हैं, लेकिन टीना को नर्मदा नाम से जाना जाता है.
एक इंटरव्यू में टीना की मम्मी सुनीता अहूजा ने बताया था कि उनकी बेटी ने 30 फिल्में बीते तीन साल में रिजेक्ट की हैं.
"टीना, गोविंदा जैसी कॉमेडी फिल्में करना चाहती हैं, लेकिन वह प्रेशर में काम नहीं कर सकतीं."
सुनीता ने यह भी कहा था कि जब टीना डेब्यू करेंगी तो गोविंदा से काफी तुलना उनकी की जाएगी.
टीना अहूजा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' से की थी. यह साल 2015 में रिलीज हुई थी.
इसके अलावा टीना अहूजा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.
देखा जाए तो स्टार किड होने के नाते 33 साल की टीना का करियर कहीं भी जाता दिख नहीं रहा है.