रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक दिन के लिए 3 फुट के अब्दू रोजिक घर के अंदर गए थे.
मनीषा से नाराज अब्दू
अब्दू मेहमान बनकर गए थे. उन्होंने अपने दोस्त जैद हदीद को इस दौरान सपोर्ट किया.
वीकेंड का वार एपिसोड में जब सलमान ने जैद की डांट लगाई तो अब्दू ही थे जो उन्हें समझाते दिख रहे थे.
पर जब अब्दू घर से बाहर आए तो बिग बॉस की टीम ने उनके साथ 4 कंटेस्टेंट्स को एक टास्क करने को कहा.
इस टास्क का हिस्सा बनीं मनीषा रानी ने अब्दू को 'जबरदस्ती किस' किया और फनी वीडियो बनाया.
अब्दू, मनीषा की इस हरकत को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं दे रहे थे, पर एक्ट्रेस जबरन किस करने पर लगी हुई थीं.
जब घर से अब्दू बाहर आए तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का जिक्र किया. अब्दू ने कहा कि मुझे नहीं पसंद आया उनका इस तरह करना.
"मनीषा का जेश्चर काफी खराब था और मैं इस बात को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देता हूं."
बता दें कि अब्दू रोजिक इंडिया में रहकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि, दुबई में इनका बिजनेस भी है.