4 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

3 फीट के अब्दू रोजिक की बढ़ रही हाइट? हुआ चमत्कार, शेयर की गुडन्यूज

अब्दू की बढ़ रही हाइट

3 फीट के अब्दू रोजिक तबसे फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं, जबसे वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए हैं. 

कद में भले ही यह छोटे हों, पर दिल इनका बहुत बड़ा है. फैन्स भी इनपर केवल प्यार ही लुटाते नजर आते हैं. 

अब्दू रोजिक ने शो में अपनी बीमारी 'रीकेट्स' के बारे में जिक्र किया था. 

उन्होंने बताया था कि इस बीमारी के चलते उनकी बॉडी की ग्रोथ रुक गई थी. उनकी हाइट नहीं बढ़ रही थी. लोगों ने इसके लिए उन्हें बहुत बुली किया.

अब्दू पढ़ाई नहीं कर पाए और करियर में भी इन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. 

अब अब्दू ने खुद की एक फोटो शेयर कर बताया है कि फैन्स के प्यार और सपोर्ट के कारण उनकी हाइट बढ़ रही है. 

अब्दू ने कैप्शन में लिखा, "क्या आप डिफ्रेंस देख सकते हैं? डॉक्टर्स ने कह दिया था कि मैं ग्रो नहीं कर पाऊंगा."

"मेरे अंदर 0 पर्सेंट हॉर्मोन ग्रोथ है. पर देखिए, चमत्कार हो गया. आप सभी का प्यार, दुआएं और सपोर्ट ही है जो मुझे यहां तक लेकर आया है."

अब्दू को लेकर यह न्यूज जबसे फैन्स ने सुनी है, सभी खुशी से झूम रहे हैं.