करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, कब है शादी? वेडिंग प्लान्स पर बोली-3 साल से...

4 May 2025

Credit:  Instagram

फेमस सिंगर प्रकृति कक्कड़ इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. हाल ही में प्रकृति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई की. 

शादी करेगी सिंगर

प्रकृति अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंगर ने अपने रिलेशनशिप और मैरिड प्लान्स पर बात की. 

प्रकृति के मंगेतर विनय आनंद इंडस्ट्री से नहीं हैं, बल्कि वो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. मंगेतर के बारे में बात करते हुए प्रकृति बोलीं- विनय इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. उन्हें शांति से रहना पसंद है.

लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारा रिश्ता रातोरात स्ट्रॉन्ग हुआ. मैं पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से विनय को डेट कर रही हूं. हम हमेशा अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे. 

प्रकृति ने आगे अपने मैरिज प्लान्स पर बात की. सिंगर ने बताया कि वो अगले साल यानी 2026 में विनय से शादी करेंगी.

प्रकृति ने ये भी बताया कि विनय ने उन्हें प्रपोज करके सरप्राइज किया. सिंगर बोलीं- हम फैमिली वेडिंग अटेंड करने के लिए लंदन में थे. ये टाइम मेरे लिए हॉलीडे की तरह था. 

हम सभी रिश्तेदार की शादी में एन्जॉय कर रहे थे. तभी अचानक विनय ने मुझे प्रपोज किया. प्रकृति ने आगे ये भी बताया कि उनकी बहनों ने पूरी प्लानिंग को सीक्रेट रखा था. 

प्रकृति बोलीं- मैं बहुत ब्लेस्ड फील कर रही हूं. मैंने इस चीज का हमेशा सपना देखा था और ये इतनी खूबसूरत तरीके से हुआ. 

प्रकृति की बात करें तो वो 29 साल की है. 8 मई को वो अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. प्रकृति की जुड़वां बहन सुकृति भी सिंगर हैं. दोनों बहनें फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.