29 साल की एक्ट्रेस कोमल पांडे सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है. कोमल ने बताया है कि 25 साल की जब वो थीं तो उन्होंने बॉडी को ट्रांसफॉर्म करना चुना था.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया है कि उन्होंने 25 की उम्र में लिप फिलर्स लिए. साथ ही बोटॉक्स भी कराया.
कोमल ने लिखा- साल 2019, 15 जून का दिन. मैंने लिप फिलर्स लिए. और इस बात को आप सभी के साथ शेयर करने में मुझे चार साल लग गए. क्योंकि पहले मैंने इस बात को अपनाया फिर ये आपसे शेयर किया.
"अब आप लोग ये पढ़कर सोच रहे होंगे कि क्या मैं खुद को ब्यूटिफुल महसूस नहीं करती?"
"मैं आपको बता दूं कि मैं काफी बार बॉडी इशूज फेस करती हूं. आज भी करती हूं, लेकिन अब कभी-कभी."
"25 की उम्र में मैंने फिलर्स लिए, क्या मुझे उस बात का पछतावा है? तो आपको बता दूं कि नहीं. मेरी पर्सनल ग्रोथ के लिए उस समय वो सब करना जरूरी था."
"फिलर्स टेंपरेरी होते हैं और मेरी एक जर्नी रही है. आज मैं जानती हूं कि मेरे फेस के लिए फिलर्स कितने जरूरी हैं."
"मेरी ब्यूटी को ये कैसे अच्छा दिखाते हैं, वो बात मैं सिर्फ खुद समझ सकती हूं."
"इतने साल मैंने इसलिए नहीं बताया, क्योंकि मैंने इस बात को शेयर करने के लिए काफी इमोशनल स्ट्रेन्थ गेन की और जानकारी भी."
"मैंने थोड़े फिलर्स अपनी चिन एरिया में भी लिए हैं. बोटॉक्स भी कराया, पर वो मेरे लिए काम नहीं किया."