किराए के मकान में बीता बचपन, 27 की उम्र में एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, बोली- सपना पूरा...

21 June 2024

Credit: Instagram 

एक्ट्रेस आशी सिंह ने 2 साल के ब्रेक के बाद टेलीविजन पर कमबैक किया है. इन दिनों वो अपने नए शो 'ये लव है मुश्किल' को लेकर सुर्खियों में हैं.

घर की मालकिन बनीं आशी सिंह

कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्होंने मुंबई में अपना घर ले लिया है, जिसे लेकर वो बेहद खुश हैं. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं जब स्कूल में थी, तब मुंबई शिफ्ट हुई थी. तब से हम किराए के घर पर रह रहे थे. पता नहीं क्यों लेकिन मुंबई में किराएदारों को सम्मान नहीं मिलता है. 

आप 50 हजार किराया दे रहे हों या फिर 1 लाख कोई आपकी इज्जत नहीं करेगा. किराएदारों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, जैसे मकानमालिक रहने के लिए हमें ही पैसे दे रहे हों. 

आशी ने आगे कहा कि उनके लिए घर खरीदना लग्जरी नहीं है, बल्कि ये सिक्योरिटी है. मुझे डिजाइनर बैग, अच्छी या स्पोर्ट्स कार नहीं चाहिए, लेकिन मुझे घर चाहिए था. 

ये मेरी लाइफ का सबसे बड़ा टारगेट था, जो मैंने अचीव कर लिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि अभी वो अपने घर में मूव नहीं हुई हैं. वो अब भी किराए के घर पर हैं. 

आशी ने कहा कि मैं मुंबई के ट्रैफिक में समय नहीं बर्बाद करना चाहती. इसलिए मैंने शूटिंग लोकेशन के पास ही घर लिया हुआ है. मैं वहीं रहूंगी, जहां मेरा शूट होगा. आशी को नए घर की बधाई.