21 साल बड़ी हीरोइन पर लट्टू हुआ एक्टर, TV पर संवारे बाल-किया फ्लर्ट, Video

24 July 2025

PHOTO: Instagram @Colorstv

सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी जल्द ही कलर्स टीवी के नए शो 'पति, पत्नी और पंगा' को होस्ट करते नजर आएंगे. शो 2 अगस्त से शुरू हो रहा है.

अभिषेक-सोनाली की मस्ती 

PHOTO: Instagram @Colorstv

हाल ही में शो के होस्ट 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर पहुंचे, जहां शेफ हरपाल सिंह ने उन्हें बूंदी के लड्डू बनाने का टास्क दिया.

PHOTO: Instagram @Colorstv

लड्डू बनाते हुए सोनाली अपने बालों से परेशान हो रही थीं. इस दौरान उन्होंने अभिषेक से कहा कि 'थोड़े बाल पीछे रखोगे... प्लीज.'

PHOTO: Instagram @Colorstv

लेकिन अभिषेक एक्ट्रेस के बाल पकड़ने में हिचकिचाते हैं. वो कहते हैं कि 'मैं बहुत बड़ा फ्लर्टी हूं पर अभी कर नहीं पा रहा पता नहीं क्यों.'

PHOTO: Instagram @Colorstv

इस पर भारती कहती हैं कि 'पकड़ ना बाल.' इसके बाद सोनाली एल्विश यादव को बुलाने लगती हैं. घबरा कर अभिषेक कहते हैं कि 'नहीं, नहीं..मैं ही कर लेता हूं. रुको.'

PHOTO: Instagram @Colorstv

अभिषेक और सोनाली बेंंद्रे की मस्ती देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. शो का प्रोमो फैन्स को भी काफी हंसा रहा है.

PHOTO: Instagram @Colorstv

'पति, पत्नी और पंगा' की बात करें, तो शो में गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, हिना खान-रॉकी जायसवाल और रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला जैसे सेलिब्रिटी कपल दिखाई देंगे. 

PHOTO: Instagram @Colorstv