डिप्रेशन के दर्द से गुजरी, बढ़ा वजन, अब खतरों से लड़ेगी 'छोटी सरदारनी'!

8 April 2024

Credit: Social Media

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' एक बार फिर दस्तक देने वाला है. शो के लिए सितारों के नामों पर भी चर्चा होने लगी है. 

खतरों से खेलेगी ये एक्ट्रेस?

लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी शो में इस बार 'टीवी की छोटी सरदारनी' यानी निम्रत कौर अहलूवालिया भी शामिल होने वाली हैं. 

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, निम्रत कौर अहलूवालिया का नाम खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए कंफर्म हो चुका है. KKK14 के लिए निम्रत का नाम सामने आने पर उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की संस्कारी बहू निम्रत इससे पहले भी कई रियलिटी शोज में दिखाई दे चुकी हैं.

सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में उन्होंने अपनी सच्चाई और सादगी से खूब इंप्रेस किया था. शो में उन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया था. 

एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कई सालों से डिप्रेशन का शिकार हैं और उनका इलाज चल रहा है. ये जानकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. 

एक्ट्रेस की मां ने भी एक पुराने इंटरव्यू में निम्रत की मानसिक हेल्थ पर बात की थी. उन्होंने ईटाइम्स को बताया था- 'छोटी सरदारनी' शो में लीड रोल निभाने के दौरान, निम्रत डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थीं.

निम्रत की मां ने ये भी बताया था कि दवाइयां लेने की वजह से एक्ट्रेस का वजन बढ़ गया था.

बता दें कि अगर निम्रत कौर 'खतरों के खिलाड़ी' शो में दिखती हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि वो लंबे समय से टीवी पर नहीं दिखी हैं.

टीवी पर एक्ट्रेस को आखिरी बार 2022 में 'खतरा खतरा खतरा' शो में देखा गया था. हालांकि, वो दो म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं, लेकिन एक्ट्रेस किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. 

निम्रत कौर को खतरों के खिलाड़ी शो में देखने के लिए आप कितना एक्साइटेड हैं?