'ग्रहण', 'मॉडर्न लव मुंबई', 'फुरसत' और 'खूफिया' जैसी शानदार वेब सीरीज में नजर आने वालीं एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने इंडस्ट्री की पोल खोली है.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में वामिका ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है.
वो बात अलग है कि वामिका ने इसपर कहा है कि वह ब्लेस्ड रही हैं जो उनके साथ ऐसी चीज नहीं हुई.
"जबकि, वामिका का फिल्म इंडस्ट्री में न तो किसी से कनेक्शन था और न ही उनका कोई गॉडफादर."
वामिका का कहना रहा कि कास्टिंग काउच हर जगह है. बॉलीवुड तो सिर्फ बदनाम होता है.
"कोई भी लड़की जबरदस्ती किसी के साथ सो नहीं सकती. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह काम पाने के लिए सेल्फिश है."
"हम बड़े सेलेब बन गए हैं तो सोशल मीडिया पर हम जो लिखेंगे, वह बिकेगा. लोग अपने एक्सपीरियंसेस शेयर भी करते हैं."
"पर जब मैंने ऐसा कुछ झेला ही नहीं तो मैं क्यों फिजूल में कुछ भी कहूं."
बता दें कि वामिका गब्बी की वेब सीरीज 'जुबली' के पांच एपिसोड बीते हफ्ते रिलीज हुए थे. बाके के पांच एपिसोड 14 अप्रैल को रिलीज होंगे.