31 Jan 2024
Credit: Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी को एनिमल फिल्म से एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान मिली है. एनिमल में उन्होंने रणबीर कपूर संग कई इंटीमेट सीन्स भी दिए थे, जिनकी खूब चर्चा हुई.
इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस को नेशनल क्रश का टैग मिला. एनिमल के बाद से तृप्ति डिमरी का करियर पीक पर है. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
लेकिन एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर भी उत्सुक रहते हैं.
अब अपने एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने मैरिज प्लान्स और फ्यूचर हसबैंड के बारे में बात की. शादी के सवाल पर तृप्ति बोलीं- अभी तो शादी का मैंने कुछ सोचा नहीं है.
हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए. तृप्ति बोलीं- मैंने ज्यादा कुछ सोचा नहीं है. लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा पति एक अच्छा इंसान हो.
बता दें कि तृप्ति डिमरी का नाम अनुष्का शर्मा के भाई संग भी जुड़ चुका है. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो अनुष्का के भाई संग रिश्ते में थीं.
लेकिन, लंबे समय की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था. ब्रेकअप के बाद तृप्ति डिमरी को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो इन दिनों बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपने रिलेशनशिप को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति एनिमल के बाद इसके सीक्वल एनिमल पार्क में भी दिखेंगी. रिपोर्ट्स हैं कि वो कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में भी नजर आएंगी.