टूटी हड्डियां, आनन-फानन में करानी पड़ी आंख की सर्जरी, 'हनुमान' एक्टर का छलका दर्द

19 Jan 2024

फोटो- तेजा सज्जा

साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई अबतक कर ली है. लेकिन एक्टर के लिए इस फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था.

एक्टर का छलका दर्द

हाल ही में एक इंटरव्यू में तेजा ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी हड्डियां टूटीं, साथ ही सीधी आंख का कॉर्निया तक डैमेज हुआ. 

तेजा ने कहा- चोट अभी तक ताजी हैं. जबकि, आंख की हीलिंग हो रही है. 'हनुमान' का किरदार निभाने के लिए लाल रंग के लेन्स का इस्तेमाल हुआ था. 

"इस लेन्स ने मेरे कॉर्निया पर काफी स्क्रैचेज दिए. काफी धूल-मिट्टी भी मेरी आंख में जा रही थी, जिसकी वजह से मेरी आंख डैमेज होते-होते बची."

"मेरे लिए यह काफी दर्दनाक था. पूरी तरह देखने के लिए मुझे अपनी आंक की सर्जरी करानी पड़ी. हां, एक चीज जरूर है, वो ये कि मुझे शूटिंग की हर छोटी चीज बेहद खूबसूरत लगी."

"लोग सिर्फ बात करते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए हमें खून-पसीना बहाना पड़ता है. मैंने ये एक्स्पीरियंस किया है. 'हनुमान' प्यार, दर्द और सच्चाई की कहानी है."

"मेकर्स जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम करेंगे. कहानी में जिस तरह मुझे भगवान हनुमान की ताकत मिलती है, रियल लाइफ में इन चोटों और आंख की सर्जरी से लड़ने की हिम्मत मिले तो अच्छा लगेगा."