70 दिन तक नहीं सो पाया, ट्रॉमा में गया 29 साल का एक्टर, बोला- जेल से बाहर आने...

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी का पॉपुलर चेहरा, 29 साल के एक्टर शीजान खान ने दिल दहला देने वाला किस्सा बयां किया है. 

शीजान का छलका दर्द

एक्टर ने बताया कि जब उन्हें पुलिस ने तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में गिरफ्तार किया और जेल में डाला तो वह टूट गए थे.

जेल के अंदर का समय उनके लिए इमोशनली और मेंटली काफी चैलेंजिंग रहा. और फिर बाहर आने के बाद वह ट्रॉमा में चले गए. 

शीजान ने ई-टाइम्स संग बातचीत में बताया कि जेल के अंदर जो मैंने हर मिनट बिताया है, वह सिर्फ मैं ही समझ सकता हूं. 

"सभी ने स्टोरी को सेंसेशनलाइज किया, पर किसी ने भी सच्चाई के सामने आने का इंतजार नहीं किया."

"मेरे परिवार वालों को कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा. उनके लिए भी यह बहुत चैलेंजिंग रहा."

"परिवार वालों और मुझे लोगों की इतनी नफरत झेलनी पड़ी, जबकि हम में से किसी की भी गलती नहीं थी. हम सभी के लिए वो बहुत डार्क मोमेंट था."

"उस एक वाकया ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी. जब मैं जेल से जमानत पर बाहर आया तो मुझे मेरे घर में बहुत अजीब महसूस हो रहा था."

"मैं खुद को एक स्ट्रेंजर महसूस कर रहा था. मैं 70 दिन तक नहीं सो पाया और इसकी वजह से पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार हो गया."