19 Feb 2024
Credit: Prakriti Nautiyal
बधाई हो! बैरिस्टर बाबू फेम एक्ट्रेस प्रकृति नौटियाल ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं.
प्रकृति ने स्टॉक ट्रेडर वंदित शाह संग मुबंई में शादी रचाई. एक्ट्रेस की शादी वैलेंटाइन डे के खास दिन 14 फरवरी को हुई है.
प्रकृति और वंदित ने सादगी से कोर्ट मैरिज की है. उनकी शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले ही शामिल हुए.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. वेडिंग फोटोज में कपल कोर्ट में मैरिज सर्टिफिकेट्स पर साइन करता हुआ नजर आ रहा है.
लाल साड़ी, मांग में सिंदूर लगाए प्रकृति काफी खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके दूल्हे राजा भी फ्लोरल प्रिंटेड वेडिंग ड्रेस में काफी जंच रहे हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- वंदित और मैंने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया था.
वो एक पवित्र तारीख थी, क्योंकि उस दिन बसंत पंचमी थी. हम शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे. इसलिए शादी में सिर्फ हमारे करीबी परिवारवाले ही शामिल हुए.
शादी करके मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है, जो मुझे बेशुमार प्यार करता है. वो बहुत ज्यादा सपोर्टिव भी है.
हमारा बैकग्राउंड काफी अलग है, लेकिन हमारे प्यार की वजह से हमारा बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है. मेरे सास-ससुर काफी स्वीट और लविंग हैं.
पति के बारे में एक्ट्रेस बोलीं-वंदित एक सिंपल और ईमानदार इंसान हैं. वो मेरे क्लासमैट के कजिन थे. उन्होंने पैंडेमिक में अपनी पत्नी को खो दिया था और फिर हम कनेक्ट कर गए.
मेरा हमेशा से उनपर क्रश था, लेकिन कभी उन्हें बता नहीं पाई. मुझे खुशी है कि तकदीर ने हमें एक कर दिया है. जिंदगी के नए सफर के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं.