करीना कपूर, करण जौहर, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और काजोल की वो फिल्म याद है 'कभी खुशी कभी गम'.
इसमें यंग पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज बड़ी हो चुकी हैं.
29 साल की मालविका की सगाई हो गई है. आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड ने विदेश में रोमांटिक अंदाज में इन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है.
मालविका ने खुद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही लव बर्ड्स रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
मालविका को बॉयफ्रेंड cappadocia में प्रपोज किया है. जल्द ही एक्ट्रेस दुल्हन बनेंगी.
मालविका के मंगेतर प्रणव ने घुटने पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज किया. साथ ही उनका माथा चूमा.
फोटोज शेयर करते हुए मालविका ने कैप्शन में लिखा- तो हम दोनों आज साथ हैं. अभी तो शुरुआत हुई है. इतने समय के बाद हम दोनों का समय आया है.
"हम हमेशा साथ रहेंगे. और समय के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करेंगे. मैं तुम्हारा कबसे इंतजार कर रही थी. आई लव यू."
मालविका और प्रणव को फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे बधाई दे रहे हैं. बता दें कि मालविका, बॉबी राज की बेटी हैं.