2 August 2025
Photo: Instagram @hellyshahofficial
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में हेली ने बताया कि उनके लिए ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज के समय में भी नेपोटिज्म है. और ये किस तरह एक्टर्स के मानसिक तनाव पर असर डाल रहा है, वो भी काफी ज्यादा हो रहा है.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
The Free Press Journal संग बातचीत में हेली ने कहा- रिजेक्शन और प्रोफेशनल सेटबैक एक्टर्स को काफी इमोशनल बनाता है. उन्हें तोड़कर रख देता है.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
रिजेक्शन्स हम लोगों को टैलेंट के दम पर नहीं, बल्कि कनेक्शन्स के दम पर मिलते हैं. जिनका कनेक्शन होगा, ुन्हें काम मिलेगा, फिर चाहे एक्टर में टैलेंट हो या न हो.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
बुरा लगता है, क्योंकि अंदर से आप खुद के बारे में जानते हैं कि आप डिजर्विंग कैंडीडेट हैं. आप वो कर सकते हैं जो बाकी के लोग नहीं कर सकते.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में चलता है. बस फर्क इतना है कि हमारी इंडस्ट्री इस वर्ड को लेकर बदनाम है. लोग इसके बारे में बातें करते हैं. बतौर अर्टिस्ट मुझे बुरा लगता है.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
बाकी के लोगों को जो काम मिलता है, हमें नहीं मिलता, क्योंकि हमारा कोई गॉडफादर नहीं. पर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. काम मिल जाए, बस उसके लिए मैं प्रार्थना कर सकती हूं.
Photo: Instagram @hellyshahofficial