30 July 2025
Photo: Instagram @hellyshahofficial
हेली शाह, इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जब हेली ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो शुरू के 2-3 साल काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
हेली ने हाल ही में The Free Press Journal संग बातचीत में बताया कि वो जब भी कहीं ऑडिशन देने जाती थीं तो उनकी मां साथ जाती थीं.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
हेली ने कहा- एक बार मुझे एक कास्टिंग डायेक्टर ने बेवकूफ बनाने की कोशिश की. फिल्म सिटी में मैं मां के साथ ऑडिशन देने के लिए गई थी.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
मैं उस शो का नाम नहीं बता सकती, वो काफी बड़ा शो था. मेरे करियर को 2-3 साल ही हुए थे. ऑडिशन के बाद उस डायरेक्टर ने मेरे से मां के सामने बातचीत करनी शुरू की.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
वो पैसों को लेकर बात कर रहा था. वो बहुत ही टुच्ची हरकत थी. मैं नहीं बता सकती कि उसने क्या किया. अगर कोई कहता कि हम 10 पर्सेंट एजेंसी फीस लेंगे तो हम दे देते.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
लेकिन उसने जिस तरह हमें अप्रोच किया और चीजें कहीं, वो काफी खराब थीं. मैं मां के साथ थी तो इसलिए उसने थोड़ा तरीके से बात की, वरना वो अपनी हद पार कर बैठता.
Photo: Instagram @hellyshahofficial
मैं अगर अकेली होती तो वो बिल्कुल नहीं सोचता. न जाने मेरे साथ क्या करता. पर मां के साथ थी तो बच गई. मैं तुरंत उस किस्से के बाद वहां से निकल गई थी.
Photo: Instagram @hellyshahofficial