एक्ट्रेस संग मेकर्स ने किया बुरा बर्ताव, नहीं की पेमेंट? बोली- इसपर मैं कॉमेंट...

10 Feb 2024

फोटो- अनेरी वजानी

29 साल की अनेरी वजानी को हाल ही में शो 'बाघिन' मिला है. पर इस शो से कई लोगों का पत्ता साफ भी हुआ है. 

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

खबर ये आई थी कि शो के मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस के लोग सेट पर एक्टर्स को अच्छी तरह ट्रीट नहीं करते हैं.

साथ ही मेकर्स ने कई एक्टर्स की पेमेंट रोकी हुई है. लेकिन अनेरी के साथ भी ऐसा है, इस बारे में एक्ट्रेस से सवाल किया गया.

एक इंटरव्यू में अनेरी ने कहा- मैं इस बारे में कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि ये उन लोगों के साथ नाइंसाफी होगी जो इस शो में काम कर रहे हैं.

"सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसपर मैं रिएक्ट करना ठीक नहीं समझ रही हूं. मेरे साथ भी ऐसा हो रहा है या नहीं, ये भी मैं नहीं बताना चाहती हूं."

"बाकी हम सभी लोग मिलकर इस तरह की चीजों को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. पर इसपर पूरी तरह से कॉमेंट करना मैं ठीक नहीं समझती."

बता दें कि खबर ये भी आई थी कि एक्टर्स को अगर पेमेंट मिल रही है तो उन्हें ड्यू डेट से ज्यादा इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है.