बेगम सोमी के प्यार में दीवाने हुए जा रहे आदिल, बोले- चाहता हूं मेरे नाम की मेहंदी...

16 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी दूसरी शादी रचा चुके हैं. गर्लफ्रेंड और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोमी खान से इन्होंने जयपुर में गुपचुप शादी की. 

आदिल ने शेयर किया वीडियो

अब आदिल, लगातार सोशल मीडिया पर वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं और सोमी पर प्यार लुटाते भी दिख रहे हैं. 

इसी के साथ वो पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी लगातार दे रहे हैं. हाल ही में आदिल ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें सोमी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. 

वीडियो की शुरुआत होती है आदिल और सोमी के जु्म्मा मुबारक बोलने से. इसके बाद आदिल पूछते हैं- क्यूटी क्या कर रही है?

इसका जवाब देते हुए सोमी कहती हैं कि मैं अपने हाथों पर मेहंदी लगवा रही हूं. आपने ही कहा था कि तुम्हारे हाथों पर मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है. 

आदिल वीडियो में सोमी के हाथों पर मेहंदी से लिखा अपना नाम भी फैन्स को दिखाते हैं. इसी के साथ कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि तुम्हारे हाथों से कम से कम 5 साल तक मेहंदी न निकले.

आदिल की ओवरएक्टिंग देखकर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि ये इन्होंने एक अलग ही नौटंकी शुरू कर दी है. राखी सावंत का असर इनपर आ गया है. 

बता दें कि आदिल खान दुर्रानी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. राखी सावंत से दोस्ती, फिर प्यार और निकाह के बाद ये सुर्खियों में आए. 

आदिल दुबई के रहने वाले थे, लेकिन बाद में राखी ने खुलासा किया था कि आदिल का परिवार साउथ में रहता है. अब आदिल ने एक्ट्रेस सोमी संग शादी कर ली है और सुर्खियां बटोर रहे हैं.