4 July 2025
Credit: Abhishek Kumar
टीवी के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, भारती सिंह, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार समेत कई सेलेब्स ने मनोरंजन का तड़का लगाया.
अभिषेक और रुबीना के बीच अक्सर ही खट्टी-मीठी नोंकझोंक होती नजर भी आई. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने रुबीना के लिए अपनी फीलिंग्स बयां कीं.
अभिषेक ने बताया कि रुबीना उनका क्रश हैं. वो काफी प्यारी और बहुत अच्छी इंसान हैं. वैसे बता दें कि रुबीना की जोड़ी राहुल वैद्य के साथ इस शो में बनी थी.
अभिषेक ने Filmygyan सगं बातचीत में कहा- मेरी क्रश हैं रुबीना जी. मेरे को वो बहुत पसंद हैं. मैं उनको बोलता भी हूं. वो प्यारी और बहुत अच्छी इंसान हैं.
बता दें कि अभिषेक और रुबीना दोनों ही रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आए थे. रुबीना ने 14वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. 14 लाख रुपये भी जीते थे.
इस शो में रुबीना, पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं. दोनों के बीच खटपट थी. लेकिन शो में इनकी बॉन्डिंग बेहतर हुई और शो खत्म होने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया.
आज के समय में रुबीना और अभिनव की दो प्यारी-प्यारी बेटियां हैं. दोनों जुड़वां हैं. उनका नाम जीवा और एधा है. अक्सर ही रुबीना दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.