सीरियल 'ना उम्र की सीमा हो' जबसे शुरु हुआ है अपनी यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है.
रचना मिस्त्री और इकबाल खान लीड एक्टर्स हैं. हीरो-हीरोइन की उम्र में 14 साल का अंतर है. स्क्रीन पर दोनों के बीच रोमांस भी दिखाया जाता है.
तो क्या 28 साल की रचना को 42 साल के एक्टर इकबाल संग लव सीन्स करने में दिक्कत होती है? एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है.
रचना के लिए ये बड़ी बात नहीं है. वो कहती हैं- मैं जब स्कूल में थी इकबाल सर को टीवी पर देखती थी. आज उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं.
ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. जब मुझे मालूम पड़ा कि इकबाल खान के साथ स्क्रीन शेयर करूंगी, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई थी.
उनके साथ काम करना मेरे लिए बड़ी डील थी और मैं थोड़ी नर्वस भी थी. लेकिन इकबाल सर काफी अच्छे हैं. उन्होंने मुझे असहज महसूस नहीं होने दिया.
उन्होंने मुझे अपना दोस्त बनाया. फिर उनके साथ शूटिंग करते हुए मेरी सारी हिचक दूर हो गई. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है.
जहां तक रोमांटिक सीन्स की बात है, मैं इसके लिए इकबाल सर को क्रेडिट दूंगी, उन्होंने हमेशा इन सीन्स को बेहतर बनाने की कोशिश की है.
क्योंकि उन्होंने सब कुछ कंफर्टेबल किया हुआ है, इसलिए मुझे उनके साथ रोमांटिक सीन्स करने में कोई हिचक नहीं होती है.
ये शो अपनी यूनीक स्टोरीलाइन के लिए फेमस है. रचना विधि और इकबाल देव के किरदार में हैं. शो में दोनों पति पत्नी बने हैं.