13 AUG 2025
Photo: Instagram @avikagor
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई की है.
Photo: Instagram @avikagor
सगाई के बाद अविका अब मंगेतर संग कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी इंटरेस्टिंग लग रही है.
Photo: Instagram @avikagor
वहीं, अब Screen को दिए इंटरव्यू में अविका ने बताया कि वो मिलिंद संग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को किस तरह हैंडल करती हैं.
Photo: Instagram @avikagor
मंगेतर मिलिंद संग अपने रिश्ते पर अविका बोलीं- हम लोग कई लोगों से ये सुनते रहते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलता नहीं है. प्रैक्टिकली इसे चलाना काफी मुश्किल है.
Photo: Instagram @avikagor
'मिलिंद IIM से हैं. मैं हैदराबाद में मिलिंद से मिली थी. वहां वो पढ़ाई करने गए थे. अब ये बेंगलुरु में काम कर रहे हैं.'
Photo: Instagram @avikagor
'हम कभी भी एक शहर में साथ नहीं रहे. लेकिन हम फिर भी अपने रिश्ते को चला रहे हैं. मुझे लगता है कि ये हमारे लिए एक चैलेंज है, जो आगे भी जारी रहेगा.'
Photo: Instagram @avikagor
'क्योंकि हमारे प्रोफेशन एक दूसरे से काफी अलग हैं. मैं शूट्स के लिए इधर-उधर जाती रहती हूं और ये हमेशा रहने वाला है. हम भी इसपर काम करते रहेंगे.'
Photo: Instagram @avikagor
बता दें कि अविका गौर और मिलिंद साल 2020 से एक दूसरे संग रिशते में हैं. कपल ने हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अपनी शादी अनाउंस की. मगर अभी वेडिंग डेट रिवील नहीं की है. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @avikagor