20 April 2024
Credit: Social Media
बहुत...बहुत बधाई हो! मशहूर एक्ट्रेस आरुषी शर्मा अब मिस से मिसेज बन गई हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत संग शादी रचा ली है.
एक्ट्रेस की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई. शादी में सिर्फ कपल के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
आरुषी और वैभव की शादी से इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वायरल फोटो में एक्ट्रेस पिंक जोड़े में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं.
उन्होंने हैवी नेकलेस, मांग टीका, झुमकों के साथ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया. लाइट ग्लोइंग मेकअप में दुल्हन बनी आरुषी कमाल लग रही हैं.
वहीं, उनके दूल्हे राजा वैभव विशांत क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. सिर पर पिंक पगड़ी बांधे वो किसी राजकुमार से कम नहीं लगे.
आरुषी और वैभव साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी लाजवाब है. फैंस भी उन्हें शादी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरुषी और वैभव की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 17 अप्रैल से शुरू हो गए थे. पहले कॉकटेल पार्टी हुई और फिर 18 अप्रैल को हल्दी का फंक्शन था.
कपल की शादी भी 18 अप्रैल की शाम को हुई. हालांकि, शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई.
वैभव की बात करें तो वो फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने हैदर, पीके, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में कास्टिंग की है.
आरुषी की बात करें तो उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में छोटा सा रोल किया था. इसके बाद वो लव आज कल फिल्म में भी दिखी थीं. एक्ट्रेस को काला पानी सीरीज में भी देखा गया है.