17 AUG 2025
Photo: Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में टीवी की फेमस जोड़ियां धमाल मचा रही हैं. सभी फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
शो में टीवी कपल्स का रियलिटी चेक देखने को मिल रहा है. जोड़ियों की केमिस्ट्री और खट्टी-मीठी नोंकझोक भी फैंस को मजेदार लग रही है.
Video: Instagram @colorstv
अब शो में सभी पतियों को फेक बेबी बंप लगाकर कुछ टास्क परफॉर्म करने को दिए गए. नए प्रोमो वीडियो में टीवी की आनंदी यानी अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी चटनी पीसते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @colorstv
वीडियो में देख सकते हैं कि मिलिंद चंदवानी जमीन पर बैठकर पत्थर के सिलबट्टे पर चटनी पीसते दिखाई दे रहे हैं.
Video: Instagram @colorstv
नेशनल टीवी पर अविका के मंगेतर को यूं सिलबट्टे पर चटनी पीसते देखना फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग है. फैंस प्रोमो के कमेंट में लाफिंग इमोजी बनाकर रिएक्शन दे रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
एक दूसरे प्रोमो में सभी पति अपनी पत्नियों का आशीर्वाद लेते दिखे.मगर गुरमीत चौधरी पत्नी देबिना के पैरों में लेटकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए.
Video: Instagram @colorstv
फैंस गुरमीत के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कुल मिलाकर शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. वैसे आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है?
Photo: Instagram @colorstv