15 August 2025
Photo: Instagram @zaarayesmin
पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर जारा यसमिन चर्चा में हैं. हाल ही में galatta india संग बातचीत में जारा ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ राज खोले.
Photo: Instagram @zaarayesmin
जारा ने बताया कि उनके परिवार में किसी भी महिला ने शुरुआत से ही बुर्का नहीं पहना है. न ही उन्होंने कभी पहना है. सोशल मीडिया पर जारा की कई तस्वीरें काफी बोल्ड नजर आती हैं.
Photo: Instagram @zaarayesmin
जारा ने आगे कहा- हम लोगों ने परिवार में किसी ने भी बुर्का पहनने का ट्रेंड फॉलो नहीं किया, वो परंपरा रही ही नहीं कभी घर के अंदर.
Photo: Instagram @zaarayesmin
लेकिन जो लोग इसे फॉलो करते हैं, मैं उनके लिए ये बात नहीं कह रही हूं. वो फॉलो करते हैं, क्योंकि हर किसी की अपनी च्वॉइस होती है.
Photo: Instagram @zaarayesmin
बता दें कि जारा ने कॉलेज में सबसे पहला खिताब जीता था, जहां से उन्हें एक्टिंग करने और फिल्म इंडस्ट्री में आने का चस्का चढ़ा.
Photo: Instagram @zaarayesmin
जारा केवल 17 साल की थीं, जब उन्हें काम मिलने लगा था. कई ब्रैंड्स ने उन्हें उस समय अप्रोच किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, जारा ने कई कमर्शियल्स भी किए हैं.
Photo: Instagram @zaarayesmin
जारा का म्यूजिक वीडियो 'सब की बारातें' यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है. अबतक इसपर 200 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैन्स के बीच ये चर्चा में रहती हैं.
Photo: Instagram @zaarayesmin