3 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, लाइफ में आगे बढ़ने में हुई मुश्किल, एक्टर बोला- कर्म थे जो...

18 Jan 2024

फोटो- वरुण सूद

28 साल के एक्टर वरुण सूद, 3 साल बड़ी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल संग कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों लॉकडाउन में लिवइन में भी रहे. पर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ब्रेकअप था मुश्किल

जब ब्रेकअप हुआ तो दोनों काफी सुर्खियों में आए. बाद में पता चला कि दिव्या अपने एक्स बॉयफ्रेंड अपूर्व पड्गांवकर को फिर से डेट करने लगी हैं. फरवरी में दोनों शादी करने वाले हैं.

वरुण का जब दिव्या संग ब्रेकअप हुआ तो एक्टर टूट गए थे. उनके लिए लाइफ में आगे बढ़ना काफी मुश्किल रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने इसके बारे में खुलासा किया. 

वरुण ने कहा- ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. पर मैं माफ कर सकता हूं ये सोचकर कि जो होना था वो होना लिखा था. हम इसके बारे में बुरा महसूस नहीं कर सकते हैं. 

"ये नहीं कह सकते कि मेरे साथ बुरा हुआ. अगर कुछ बुरा हुआ है तो वो आपके कर्म और किस्मत है. मैं मंदबुद्धि इंसान हूं. मैं स्मार्ट नहीं हूं."

"बतौर आउटसाइडर मैंने अपने लिए चीजें खुद बनाई हैं. मैं मंदबुद्धि इसलिए हूं, क्योंकि मैं लोगों पर बहुत जल्दी यकीन कर लेता हूं. मुझे लगता है कि हर कोई अच्छा है."

"जब भी मैं किसी से मिलता हूं तो यही सोचता हूं कि वो एक अंच्छा इंसान है, पर हमेशा ऐसा नहीं होता. हर कोई अच्छा नहीं होता. ये मैं अब समझने लगा हूं."