30 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मशहूर एक्टर ने जेल में बिताए 70 दिन, ट्रैक पर आ रहा करियर, अब इस शो का होंगे हिस्सा

शीजान ने नहीं किया कन्फर्म

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' मई के महीने में शुरू होने जा रहा है. 

इस शो के लिए हर साल फैन्स बेहद ही एक्साइटेड नजर आते हैं. इस बार भी हैं. और इसी के साथ एक- एक करके इसमें पार्टीसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में शीजान खान भी नजर आने वाले हैं. 

एक्टर आखिरी बार टीवी सीरियल 'अली बाबाः दास्तां- ए- काबूल' में लीड रोल में नजर आए थे. अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा होंगे. 

पिंकविला के मुताबिक, शीजान एडवांस स्टेज तक पहुंच चुके हैं और मेकर्स से फाइनल बात होनी बाकी है. 

यह भी पता लगा है कि शीजान ने हाई कोर्ट में ट्रैवल करने के लिए अपील डाली है, जिसपर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी.

हालांकि, शीजान की ओर से रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने को लेकर अबतक कुछ भी स्टेटमेंट नहीं आया है.

बता दें कि शीजान, बीते महीनों में गर्लफ्रेंड तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में गिरफ्तार हुए थे.

एक्टर 70 दिन जेल में रहे थे, इसके बाद उन्हें जमानत मिली थी. 4 मार्च को यह रिहा हुए थे.