18 Feb 2024
फोटो- सारा अली खान
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार सारा अली खान ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट कराया. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं.
पर यहां गौर करने वाली चीज बुआ सबा अली खान पटौदी का कॉमेंट था जो उन्होंने सारा की ब्राइडल लुक फोटोज पर किया.
सबा ने लिखा- चलो, तुम्हारी शादी करवाते हैं. इसी के साथ सबा ने हार्ट और स्माइल इमोजी बनाई.
फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा ने आइवरी कलर का एम्बैलिश्ड लहंगा-चोली पहनी है. मैचिंग दुपट्टा, हैवी जूलरी, मांग टीका और मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है.
सारा को इस अंदाज में देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये शादी तो सच में नहीं करने वाली हैं.
ऊपर से सबा के कॉमेंट ने हिंद दे दिया है कि सारा किसी के तो साथ है, जिससे सबा चाहती हैं कि सारा शादी कर लें.
बता दें कि सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन और क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ चुका है.