फ्लॉप हुईं फिल्में, बदला इंडस्ट्री के लोगों का रवैया, सारा बोलीं- मुझे अलग ढंग से...

15 Mar 2024

फोटो- सारा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में 'केदारनाथ' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद रातोरात ये स्टार बन गईं.

सारा ने कही ये बात

अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी और फनी बातों से सारा ने लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों में जगह बनाई. पर कुछ सालों बाद सारा की प्रोफेशनल लाइफ में एक वक्त ऐसा आया, जब उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप होने लगीं.

हाल ही में बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में सारा ने बताया कि किस तरह फिल्में फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री के लोगों का रवैया बदल गया. 

सारा ने कहा- मैं चाहती थी कि मेरी सारी फिल्में अच्छी जाएं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ पिटीं भी. जब साल 2018 में मैंने डेब्यू किया था तो मुझे लोगों का और मीडिया का भी बहुत प्यार मिला था. 

"पर कुछ सालों बाद जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्में नहीं चलीं तो इन्हीं सेम लोगों ने मुझे खराब ढंग से ट्रीट किया. मेरे साथ कुछ अच्छा बर्ताव नहीं किया."

"रातोरात लोग मुझे डिनर टेबल्स पर खराब ढंग से ट्रीट करने लगे थे. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था. ऐसा होता था कि सारा तुम्हें आना ही है, और बाद में जब फिल्में पिटने लगीं तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया की हां आएगी तो चलेगा."

बता दें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' में नजर आने वाली हैं. इसके प्रमोशन्स में आजकल एक्ट्रेस काफी बिजी चल रही हैं.