टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में 20 साल की लीप देखने को मिल रहा है.
इस शो में पालकी का रोल एक्ट्रेस सना सईद निभाती दिख रही हैं.
जब शो सना को ऑफर हुआ था तो वह काफी डरी हुई थीं. वह इस रोल और सीरियल, दोनों को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रही थीं.
पर एक्ट्रेस के पति ईमाद शामसी ने उन्हें सपोर्ट किया. साथ ही ससुराल वालों का भी इन्हें साथ मिला.
सना ने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद जिदंगी बदलती हैं. शो में श्रद्धा आर्या भी मैरिड हैं, पर वह शो कर रही हैं.
"यही बात मुझे मेरे पति और ससुराल वालों ने समझाई. तब जाकर मैंने इसके लिए हां कही. लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा है."
सना ने कहा- मेरे पति मेरे लिए काफी लकी हैं. जबसे शादी हुई है, मुझे बेहतर अवसर मिले हैं.
"मेरे परिवार और ससुराल वालों को मुझपर गर्व है. मैं खुद को ब्लेस्ड और खुश महसूस करती हूं."
बता दें कि सना सईद और ईमाद का निकाह साल 2021 में हुआ था.