फोटोज- इंस्टाग्राम
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपने न्यू सॉन्ग 'बैलेंसियागा' और 'दिल बेचारा' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.
24 अक्टूबर 2020 में 35 साल की सिंगर नेहा ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत के साथ शादी रचाई थी.
पर एक समय दोनों की लाइफ में ऐसा भी आया था, जब रोहनप्रीत, नेहा से शादी नहीं करना चाहते थे.
उनका कहना था कि नेहा उनसे उम्र में तो बड़ी है हीं, साथ ही वह ज्यादा सक्सेसफुल भी हैं.
नेहा कक्कड़ ने यह पूरा वाकया कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर बताया था जब वह रोहनप्रीत के साथ बतौर गेस्ट आई थीं.
रोहनप्रीत की जब शादी हुई तो वह केवल 25 साल के थे. वह इतनी कम उम्र में शादी नहीं करना चाहते थे.
ऐसे में नेहा और रोहनप्रीत ने बात भी करनी बंद कर दी थी. पर शायद किस्मत में कुछ और लिखा था. दोनों की मुलाकात एक बार फिर हुई.
रोहनप्रीत ने ड्रिंक करके नेहा को फोन लगा दिया था. उन्होंने जो कुछ भी कहा, नेहा का दिल छू लिया.
नेहा ने फोन पर ही कह दिया था कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती और चलो शादी कर लेते हैं.