प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक हुआ सिंगर, एक्ट्रेस बोलीं- जल्दी 2 से 3 होंगे हम

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 जुलाई 2023

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं और आजकल पति राहुल वैद्य संग वेकेशन पर गई हैं.

दिशा-राहुल हुए रोमांटिक

दरअसल, दोनों ही अपनी शादी की दूसरी सालगिराह सेलिब्रेट करने के लिए गए हैं.

ये तो पता नहीं चल पाया कि आखिर दोनों गए कहां हैं, पर दिशा ने कुछ फोटो शेयर की हैं.

इन फोटोज में दिशा और राहुल रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. राहुल को दिशा ने वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. 

कैप्शन में दिशा ने लिखा है- बेबी. तुम्हें शादी की दूसरी सालगिराह मुबारक हो. हम जल्द दो से तीन होंगे. लव यू बहुत सारा.

राहुल ने इसपर कॉमेटं करते हुए लिखा- तुमने सारी तो अच्छी फोटोज पोस्ट कर दीं, अब मेरे पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं बचा.

बता दें कि दिशा और राहुल ने बीते महीने प्रेग्नेंसी की बात फैन्स संग शेयर की थी. 

दोनों ही पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. धीरे-धीरे बेबी के आने की तैयारियां कर रहे हैं. 

दिशा आजकल सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. जल्द मैटरनिटी लीव पर जाएंगी.