न ऑफर हुई कोई बड़ी फिल्म, न ही एक्टिंग में दिखा दम, स्ट्रगल से परेशान एक्ट्रेस

13 Oct 2023

फोटो- पाणि कश्यप, इंस्टाग्राम

28 साल की एक्ट्रेस पाणि कश्यप जल्द ही 'प्यार है तो है' से डेब्यू करने वाली हैं. पर यह कुछ खास बड़े बजट की फिल्म नहीं है. इसमें हीरो करण हरिहरण हैं. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. 

पाणि करेंगी डेब्यू

हाल ही में पाणि ने एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड स्ट्रगल पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक आउटसाइडर हूं. अपना स्ट्रगल देख रही हूं. फिल्म इंडस्ट्री में हम नए टैलेंटेड एक्टर्स को कोई जल्दी नोटिस नहीं करता है. 

"यहां चैलेंजेज काफी हैं जो मैं आजकल फेस कर भी रही हूं. आउटसाइडर्स को थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर उन्हें कोई नोटिस करता है. इंडस्ट्री के काम को समझने में भी हम आउटसाइडर्स को काफी वक्त लग जाता है."

"जो रोल्स हम करना चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलते. मेकर्स के मन में भी हम लोगों को लेकर भरोसा नहीं रहता. मैंने अभी जर्नी शुरू की है, देखते हैं आगे क्या होता है. मैं कहां तक पहुंचती हूं."

"मैं शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहती थी. क्रिएटिव होना मुझे पसंद है. पर मेरे लिए ये सब शुरू कर पाना बहुत मुश्किल रहा, क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि आखिर मुझे शुरुआत कहां से और कैसे करनी है."

"मैं स्कूल में सिंगिंग करती थी. टीवी पर कैरेक्टर्स को देखकर काफी अच्छा महसूस होता था, तबसे मैंने एक्टिंग करने का सोचा. मैं एक छोटे शहर से आती हूं, वहां एक्टिंग क्लासेस नहीं होती."

"कॉलेज के समय में मैं न्यूजरीडर थी. जहां से मुझे थोड़ा एक्स्पोजर मिला. कुछ रोल्स मिले और तबसे मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रख पाई. अभी मैं इंडस्ट्री में स्ट्रगल ही कर रही हूं."