नीति टेलर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. महज 28 साल की उम्र में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया है.
नीति ने बचपन से काफी मुश्किलों का सामना किया है, इसलिए वो खुद को एक फाइटर मानती हैं.
नीति टेलर ने पिछले साल एक डांस रियलिटी शो में खुलासा किया था कि बचपन में उनके दिल में छेद था.
अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीति ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जन्म के टाइम वो एक ब्लू बेबी थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि बचपन में कुछ मिनटों के लिए उनकी मौत हो गई थी, लेकिन बाद में वो जिंदा हो गई थीं.
नीति ने बताया- जब मैं एक बेबी थी, तो मैं मरने वाली थी. मैं कुछ मिनटों के लिए मर गई थी और फिर वापस आ गई.
'मैंने उससे जंग लड़ी, तो मैं जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि कैसी ये यारियां शो इतना बड़ा हिट होगा. '
नीति ने अपने बचपन की कड़वी यादों को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें भागने, डांस करने या पार्क में जाने की इजाजत नहीं थी.
नीति ने कहा- मेरी जिंदगी पर इसका काफी गहरा असर पड़ा है. बचपन में मुझे चॉकलेट खाने की भी परमिशन नहीं थी, इसलिए अभी तक मुझे चॉकलेट पसंद नहीं हैं.
'सभी बच्चे खेलने जाते थे, लेकिन मैं घर में रहती थी.' हालांकि, नीति को अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है. उन्हें लगता है कि मुश्किलों ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाया है.