शादी के बाद इंटीमेट सीन देने से नहीं हिचकी 28 साल की एक्ट्रेस, बोलीं- 200 लोगों के सामने...

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'कैसी ये यारियां' का 5वां सीजन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुका है. पार्थ समथान और नीति टेलर शो के लीड स्टार्स हैं. 

शादी के बाद नीति का इंटीमेट सीन 

'कैसी ये यारियां' में नीति-पार्थ का इंटीमेट सीन भी है, जिसे लेकर शो की एक्ट्रेस ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं. 

नीति से जब पूछा गया कि 'पहली बार ऑन स्क्रीन Kiss करने के लिए आपको मानना पड़ा. इस बार भी ऐसा हुआ क्या'

Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा- मुझे Kiss करना ही नहीं था, लेकिन मुझे कराया गया था. 

'ऐसे सीन करते हुए वहां कम से कम क्रू के 200 लोग होते हैं. इतने सारे लोग आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है, कैसे करना है.'

'मुझे लगता है कि अगर आप एक्टर हो, तो ये किसी वजह से होते हो. पर अगर आप किसी चीज में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं, तो मना कर सकते हैं.'

'ये आपके ऊपर है कि आप वो सीन करना चाहते हैं या नहीं. शादी के बाद मैंने ये किया, लेकिन मेरी भी शर्ते होती हैं. उससे पहले मुझे जो करना था कर लिया.'

मतलब नीति ने ये क्लीयर कर दिया है कि वो ऑन स्क्रीन रोमांस के लिए सहज हैं, पर अपनी शर्तों के साथ.

 'कैसी ये यारियां' में नीति-पार्थ की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. आपने शो देखा या नहीं?