24 Feb 2024
फोटो- निक्की शर्मा
टीवी का पॉपुलर शो 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
टीआरपी में भी उछाल देखने को मिल रही है. हाल ही में अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें निक्की के सिर पर सीमेंट गिरता नजर आ रहा है.
दरअसल, सीरियल के लिए ये सीन शूट किया गया है. सीमेंट से लथपथ एक्ट्रेस खुद को संभालती नजर आ रही हैं.
अर्जुन ने जो वीडियो शेयर किया है, वो बिहाइंड द सीन्स का है. इसमें निक्की को अर्जुन संभालते दिख रहे हैं.
निक्की ठंड से कंपकंपा रही हैं. अर्जुन उनके हाथ मलते दिख रहे हैं. टीम के मेंब्रस उन्हें तौलिया देते नजर आ रहे हैं.
साथ ही निक्की की आंख में जो सीमेंट गया है, उसे वो निकालते दिख रहे हैं. फैन्स चिंतित हो रहे हैं कि निक्की इस सीन को शूट करने के बाद ठीक हैं या नहीं. बता दें कि ये असली सीमेंट नहीं है. शूटिंग करने के लिए पानी के साथ एक ऐसी चीज मिलाई गई है जो सीमेंट जैसी दिखती है.
निक्की ने भी इस दौरान का वीडियो शेयर कर लिखा है- मैंने काफी मुश्किल सीक्वेंस के लिए शूट किया, शक्ति में सचमुच बहुत शक्ति है.