1 दिन बाद दुल्हन बनेगी मशहूर एक्ट्रेस, हाथों में रचाई मेंहदी, संगीत में दूल्हे संग हुई रोमांटिक

25 Feb 2024

Credit: Nehalaxmi Iyer

शोबिज की दुनिया में शादियों का सीजन चल रहा है. दिव्या अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह के बाद अब टीवी एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर शादी कर रही हैं.

एक्ट्रेस को लगी मेहंदी

नेहालक्ष्मी 26 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्राश जोशी संग सात फेरे लेंगी.

श्वेता तिवारी 

शादी से पहले एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं. संगीत के फंक्शन में एक्ट्रेस ने होने वाले दूल्हे संग जमकर डांस किया. 

श्वेता तिवारी 

नेहालक्ष्मी और रुद्राश संगीत के फंक्शन में भरी महफिल में एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देखने लायक है. 

श्वेता तिवारी 

संगीत के बाद बीते दिन एक्ट्रेस की मेंहदी का फंक्शन हुआ. नेहालक्ष्मी के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगी.

श्वेता तिवारी 

नेहालक्ष्मी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेहंदी फंक्शन की कई फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपने हाथों और पैरों पर काफी हैवी मेहंदी लगवाई.

श्वेता तिवारी 

मेहंदी के फंक्शन में नेहालक्ष्मी ग्रीन कलर के लहंगे में सुपर स्टनिंग लगीं. उनके चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आया.

श्वेता तिवारी 

फैंस कपल को शादी की एडवांस में बधाइयां दे रहे हैं. अब हर किसी को नेहालक्ष्मी और रुद्राश को शादी के जोड़े में देखने का इंतजार है. 

श्वेता तिवारी